मुंबई, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पालघर के वसई तालुका स्तर पर, आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में कल्याण सर्कल में स्थायी बिजली कटौती के 301 मामलों सहित अन्य लंबित मामलों को समझौते के माध्यम से निपटाया गया।महावितरण की उपलब्ध छूट का लाभ उठाकर संबंधित ग्राहकों द्वारा 2 करोड़ 14 लाख रुपये का भुगतान किया गया।कल्याण सर्कल में बिजली आपूर्ति के
स्थायी विच्छेदन और लंबित मामलों के सौहार्दपूर्ण निपटारे के लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया था। इसमें 301 मामलों में समझौता हो सका और 2 करोड़ 14 लाख रुपये का भुगतान हुआ।साथ ही लोक अदालत के अवसर पर स्थाई विद्युत आपूर्ति बाधित होने के 903 मामलों में भेजे गये नोटिस के मामले में 2 करोड़ 12 लाख रुपये भरकर समझौता हुआ ।अस्थाई रूप से विच्छेदित उपभोक्ताओं के 14 हजार 154 प्रकरण मध्यस्थता से निस्तारित कर 6 करोड़ 89 लाख रूपये का भुगतान कराया गया।जबकि अतिरिक्त जमानत राशि के 2 हजार 345 प्रकरणों में समझौता उपरांत 1 करोड़ 19 लाख रूपये का भुगतान किया गया। लोक अदालत में कुल 17 हजार 703 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा हुआ और 12 करोड़ 34 लाख रुपये की वसूली हुई।विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कल्याण मण्डल के मुख्य अभियंता चंद्रकांत मिश्रा के मार्गदर्शन में लोक अदालत का आयोजन किया गया।
(Udaipur Kiran) / योगेन्द्र सिंह यादव