धर्मशाला, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि चालू खरीफ मौसम के दौरान हिमाचल प्रदेश को मांग से अधिक यूरिया खाद की आपूर्ति की गई है। केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी सांसद इंदु बाला गोस्वामी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जबाव में राज्य सभा दी। उन्होंने बताया कि चालू खरीफ मौसम के दौरान हिमाचल प्रदेश में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने बताया कि 25 जुलाई 2024 तक हिमाचल प्रदेश की 23064.51 मीट्रिक टन यूरिया की मांग के अनुरूप राज्य को 23620.00 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की गई।
चालू खरीफ मौसम 2024 के दौरान इफको द्वारा हिमाचल प्रदेश को 11120.00 मीट्रिक टन यूरिया, 315.00 मीट्रिक टन डीएपी और 4988.00 मीट्रिक टन एनकेपीएस उर्वरकों की आपूर्ति की गई।
उन्होंने बताया कि चालू खरीफ मौसम 2024 के दौरान उर्वरक कम्पनियों द्वारा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला को 2507.05 मीट्रिक टन यूरिया, 509.00 मीट्रिक टन डीएपी और 404.00 मीट्रिक टन एनकेपीएस उर्वरकों की आपूर्ति की गई।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया शुक्ला