HEADLINES

दिल्ली आबकारी घोटाला से जुड़े सीबीआई केस में केजरीवाल, सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ी

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (बाएं दे दाएं)। फोटो-इंटरनेट मीडिया

नई दिल्ली, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला से जुड़े सीबीआई मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 9 अगस्त तक बढ़ा दिया है। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने यह आदेश दिया। तीनों को न्यायिक हिरासत अवधि आज खत्म होने की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।

सीबीआई ने 29 जुलाई को इस मामले में केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इससे पहले राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 22 जुलाई को के कविता के खिलाफ सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। कविता को सीबीआई ने इस मामले में 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।

इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता शामिल हैं। संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top