Uttar Pradesh

मानसून सत्र : यूपी विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू, विपक्ष ने बिजली व्यवस्था पर उठाया सवाल

लखनऊ, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूपी विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सपा के सदस्य त्रिभुवन दत्त ने आवास विभाग से जुड़ा सवाल उठाया। मुख्यमंत्री योगी, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय मौजूद हैं। सरकार की तरफ से मंत्री धर्मपाल सिंह ने जवाब दिया।

प्रश्नकाल के दौरान दूसरा सवाल सपा के सदस्य अनिल प्रधान का बिजली पर रहा। बिजली की आवाजाही और समय पर ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से जुड़ा रहा। इस सरकार की तरफ से ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि दूसरा कल 29680 मेगावॉट बिजली की मांग थी। इस समय कोयला भीगा हुआ आता है। आंधी, पानी जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी हमने राज्य में सबसे ज्यादा बिजली दिया है।

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top