Maharashtra, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पालघर जिले के अर्नाला के सेवन सीज रिशार्ट में ठाणे शिवसेना के पूर्व उपप्रमुख मिलिंद मोरे की मौत के मामले में अर्नाला सागरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों को वसई कोर्ट ने 4 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सभी आरोपियों पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार ठाणे के पूर्व मेयर रघुनाथ मोरे के बेटे मिलिंद मोरे, रविवार को अपने परिवार के साथ विरार के अर्नाला के नवापुर स्थित सेवन सीज रिसॉर्ट में घूमने आए थे। इसी दौरान उनकी एक रिक्शा चालक से बहस हो गई । इसके बाद रिक्शा चालक अपने 15 से 20 साथियों के साथ पहुंचा। और मिलिंद मोरे और उनके अन्य रिश्तेदारों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस पिटाई के कुछ ही देर बाद मोरे को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। इस मामले में अर्नाला सागरी पुलिस ने अज्ञात रिक्शा चालक समेत 18 लोगों पर हत्या की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / योगेन्द्र सिंह यादव