-बोले शिवभक्त ‘फिर आना भोले नाथ अब विसर्जन है, भक्तों ने 9 दिनों में बनाये 22 लाख से अधिक शिवलिंग‘
-शरीर के संसार से कई नाते, लेकिन आत्मा का सम्बंध केवल परमात्मा से : देवकीनंदन महाराज
मथुरा, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । वृन्दावन प्रियाकान्तजु मंदिर पर चल रहे नो दिवसीय पार्थिव शिवलिंग महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया। अंतिम दिवस देवकीनंदन महाराज के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पत्नी एवं परिवार ने रूद्राभिषेक कर शिव अराधना की। सम्पूर्ण आयोजन में श्रद्धालुओं ने ब्रज की माटी से 21 लाख पार्थिव शिवलिंग संकल्प को पूर्ण करते हुये 22 लाख ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग बनाये।
मंगलवार को छटीकरा मार्ग स्थित ठा. श्री प्रियाकान्तजु मंदिर पर चार लाख उन्नचास हजार पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन अर्चन किया गया। लोकसभा स्पीकर ओम
बिरला की पत्नी अमृता बिरला, उनकी माताजी शांति देवी एवं पुत्री कामाक्षी बिरला भी रूद्राभिषेक में शामिल हुईं। ऊँ नमः शिवायः मंत्र उच्चारण के साथ शिवभक्तों ने शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक किया। अभिषेक पश्चात भक्तों ने ‘अब जाओ भोलेनाथ विसर्जन है…’ भजन गाते हुये पार्थिव शिवलिंग यमुना में विसर्जित किये।
देवकीनंदन महाराज ने कथा श्रवण कराते हुये कहा कि भगवान हमसे कभी अलग नहीं होते, संसार की मोह-माया में फंसकर मानव ही उन्हें बिसरा देता है। संसार से शरीर के कई नाते होते हैं लेकिन आत्मा का सम्बंध सिर्फ परमात्मा से होता है। भगवान से सबसे पहले अपने परिवार के लिये भक्ति माँगनी चाहिये। उन्होंने कहा कि पूर्व जन्म के पाप सत्संग में जाने से नष्ट होने लगते हैं। अगर सत्संग की सुंदर बातों को जीवन में धारण कर लें तो मुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो जाता है।
अमृता विरला ने व्यासपीठ पूजन कर देवकीनंदन महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया। रामचरित मानस की चैपाई ‘एक घडी आधी घड़ी, आधी में पुनि आध, तुलसी संगत साधु की, हरे कोटि अपराध’ सुनाते हुये उन्होंने कहा कि जीवन में सद्जनों से मिलना सौभाग्य की बात होती है। उन्होंने कहा कि देवकीनंदन महाराज के मुख से भक्ति की ज्ञानगंगा से ऐसे ही बहती रहे जिससे समाज को सद्मार्ग के अनुगामी बनने की प्रेरणा मिलती रहे।
कथा से पूर्व आयोजन में सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। सोनिया कोहली, मीना बाजारी, सुधीर कुमार वर्मा, श्रीपाल जिंदल, कामिनी मिश्रा, एसपी श्रीवास्तव, ब्रजलाल सोनी, पुष्पा पाण्डेय, सावित्री सिंह, संदीप गुप्ता, आचार्य श्यामसुन्दर शर्मा, चन्द्रप्रकाश शर्मा, इन्द्रेश मिश्रा आदि शामिल रहे। विश्व शांति सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट सचिव विजय शर्मा ने बताया कि 9 दिनों में 22 लाख से अधिक पार्थिव शिवलिंग बनाये गये हैं। देवकीनंदन महाराज 02 अगस्त से न्यू जर्सी में शिव महापुराण कथा श्रवण करायेंगे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार / आकाश कुमार राय