ग्वालियर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । दोस्तों के साथ तिघरा पिकनिक मनाने गए युवक की मंगलवार को पानी में डूबकर मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ तिघरा जलाशय में नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। हालांकि, दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जलाशय में युवक के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को विच्छेदन गृह पहुंचाया। पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।
हजीरा थाना क्षेत्र स्थित गोसपुरा मस्जिद के पास रहने वाला जीतू पुत्र सीताराम कोरी 36 वर्ष अपनी मौसी के लड़के सोनू वर्मा दोस्त श्याम साहू सहित तीन चार दोस्तों के साथ मंगलवार को तिघरा जलाशय पिकनिक मनाने के लिए गया था। दोपहर तीन बजे के करीब सभी दोस्त तिघरा जलाशय कच्ची पार में नहाने के लिए पानी में उतर गए। बताया गया है कि युवकों को पानी में नहाने से वहां पर मौजूद स्टाफ ने रोका था लेकिन वह नहीं माने और तिघरा में नहाने लगे। जीतू नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जब दोस्तों की नजर जीतू पर पड़ी तो उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन ज्यादा गहरे में डूब जाने पर उसे बचाया नहीं जा सका और जीतू की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोस्तों ने जीतू को थोड़ी ही देर में पानी से बाहर निकाला लेकिन देर हो जाने पर उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी संासे थम चुकी थीं। तिघरा जलाशय में युवक के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को विच्छेदन गृह भेजा। जीतू किन परिस्थितियों में पानी में डूबा पुलिस दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा तोमर