Chhattisgarh

बिजली बिल में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बिजली बिल में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए युवा कांग्रेसी।

धमतरी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) ।बिजली दर में बेतहाशा वृद्धि अघोषित विद्युत कटौती प्रस्तावित स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध में 30 जुलाई को धमतरी जिला बिजली मुख्यालय अर्जुनी में राज्यपाल के नाम सौंपा गया। कांग्रेसियों ने विद्युत दर बेतहाशा वृद्धि अघोषित विद्युत कटौती को लेकर जमकर नारे लगाए।

विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष हितेश गंगबीर के नेतृत्व में बिजली मुख्यालय अर्जुनी में घेराव किया गया। विधायक ओमकार साहू ने बताया कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है, तब से आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। आए दिन रात हो या दिन बिजली कटौती बेतहाशा बढ़ गई है। लगातार कटौती से प्रदेश की आम जनता परेशान है। हितेश गंगबीर ने बताया कि बिजली बिल बढ़ने से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है। कांग्रेस के युवा नेता गौतम वाधवानी ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाकर आम पब्लिक को आर्थिक रूप दोगुनी चोट लगाने यह सरकार काम कर रही है। जब एक गरीब आदमी अपना बिजली बिल एक माह नहीं पटा पाता तो दूसरे माह पटा लेता है, पर स्मार्ट मीटर लगने से आम आदमी की बिजली तुरंत काट दी जाएगी। जब तक आप रिचार्ज नहीं करोगे तब तक आप का घर की लाइट गुल रहेगी। आगे युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि इन सभी मुद्दों को देखते हुए आदेश को निरस्त करना चाहिए। इस अवसर ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा, गुरु गोपाल गोस्वामी, कृष्ण मरकाम प्रदेश सचिव, उदित नारायण साहू, लोकेंद्र सिन्हा, विशु देवांगन, हेम साहू, अनूप नेताम, विष्णु सिन्हा, विक्रम साहू, वातंजलि गोस्वामी, आशुतोष खरे, अजय सिन्हा, टिकेंद्र सिन्हा, भास्कर सिन्हा, राज देवांगन, आर्यन चंदेल, दिनेश यादव, धर्मेंद देवांगन, धर्मेंद्र पटेल, ऋषभ ठाकुर, शीतल साहू, तिलक सिन्हा, चित्रांश रजक सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top