जम्मू, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, एसएमवीडीयू ने हाल ही में पांच प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों के निदेशकों की एक प्रतिष्ठित सभा की मेजबानी की। एसएमवीडीयू परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने की। मौके पर कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए जिसमे प्रो. एन.पी., मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर (एमएनआईटी जयपुर) के निदेशक, प्रो. करुणेश कुमार शुक्ला, मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल (एमएएनआईटी भोपाल) के निदेशक, प्रो. महेश चंद्र गोविल, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सिक्किम (एनआईटी सिक्किम) के निदेशक, प्रो. वीरेंद्र कुमार पॉल, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर नई दिल्ली (एसपीए नई दिल्ली) के निदेशक और प्रो. एसआर महादेव प्रसन्ना, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान धारवाड़ (आईआईआईटी धारवाड़) के निदेशक शामिल थे।
बैठक में एसएमवीडीयू और आगंतुक संस्थानों के बीच आपसी शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। चर्चा में सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई जिसमें अनुसंधान साझेदारी, छात्र विनिमय कार्यक्रम और संयुक्त शैक्षणिक पहल शामिल हैं। आगंतुक निदेशकों ने एसएमवीडीयू के उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और अनुकूल शैक्षणिक वातावरण के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की। यह आयोजन अंतर-संस्थागत संबंधों को मजबूत करने और सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से शिक्षा और अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह