जयपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को सदन के अधिकारी दीर्घा में अधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों की सूची मांगी है।
देवनानी ने कहा कि प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान जिस विभाग से संबंधित प्रश्न लग रहे हो, ध्यानाकर्षण, स्थगन, पर्ची और विशेष उल्लेख के प्रस्ताव जिस विभाग से संबंधित हो, उस विभाग के अधिकारियों का अधिकारी दीर्घा में उपस्थित होना आवश्यक है। यदि अधिकारी मौजूद नहीं होंगे तो राज्य सरकार से ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने के लिए कहा जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने मंगलवार को सदन में कहा कि जब सदस्य को सवाल वापस लेना है तो लगाते ही क्यों हैं। उन्होंने कहा कि इस बार पक्ष विपक्ष के 7-8 सदस्यों के सवाल वापस लेने के प्रस्ताव आए हैं। यह तरीका ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि आगे से सवाल वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / संदीप / पवन कुमार श्रीवास्तव