RAJASTHAN

ओलम्पिक पदक जितने वाली मनु भाकर और सरबजोत सिंह को राज्यपाल ने बधाई दी

राज्यपाल

जयपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बनने वाली मनु भाकर को और मंगलवार को उनके साथ खेलकर मिश्रित टीम में पदक प्राप्त करने वाले सरबजोत सिंह को राज्यपाल कलराज मिश्र और मनोनीत राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि यह संपूर्ण भारत के लिए गौरव के क्षण है। उन्होंने महिला शक्ति को नमन करते हुए इससे सभी को प्रेरणा लेने का आह्वान किया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत को एक और कांस्य पदक दिलाकर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। एक और कांस्य पदक जीतने के साथ ही एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बन गई हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top