मेरठ, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवरात्रि निकट आते ही नेशनल हाईवे-58 पर कांवड़ियों का केसरिया सैलाब उमड़ आया है। दिल्ली, हरियाणा के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के कांवड़िये तेजी से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। कांवड़ियों की सेवा के लिए कांवड़ शिविर भी लगे हैं।
हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों का जत्था लगातार अपने गंतव्य की ओर जा रहा है। अभी तक राजस्थान और मध्य प्रदेश के कांवड़िये एनएच-58 से गुजर रहे थे। इसके साथ ही बड़े-बड़े कलश में गंगाजल लेकर जाने वाले कांवड़ियों की खेप भी निकल चुकी है। मेरठ से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों में इस समय दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के कांवड़िये ही रह गए हैं। हर घंटे लाखों कांवड़िये एनएच-58 से गुजर रहे हैं। मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली से बागपत के पुरा महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने वाले कांवड़िये डायवर्ट हो जा रहे हैं। इसके बाद भी एनएच-58 पूरी तरह से केसरिया हो चुका है। एक से बढ़कर एक विशाल और भव्य झांकियों के साथ शिवभक्त जल लेकर आगे बढ़ रहे हैं। कांवड़ मार्ग पर सामान्य दिनों की तरह आवाजाही बंद है। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक तरफ सिर्फ और सिर्फ भगवान शिव के भक्त हैं।
कांवड़ियों की सेवा में जुटे कांवड़ शिविर
कांवड़ियों की सेवा के लिए एनएच-58 पर जगह-जगह कांवड़ शिविर लग गए हैं। इन शिविर में कांवड़ियों की खूब आवभगत हो रही है। वेंक्टेश्वरा शिक्षण समूह द्वारा शिव भक्त कांवडियों के लिए रूडकी रोड पर दौराला गांव के निकट कांवड सेवा शिविर लगाया गया है। शिविर का शुभारंभ वैंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरी, डॉ. अंजुल गिरी, रिभव गिरी, शिवकुमार गिरी व कमला गिरी ने किया। वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि यह शिविर शिवरात्रि तक चलता रहेगा, जिसमें सभी शिव भक्त कांवड़ियों के लिए देसी घी से बनाया गया भोजन एवं दवाइयां की भी सेवा उपलब्ध है। मुख्य सेवादार दीपक शर्मा ने बताया कि हरिद्वार से कांवड लेकर आ रहे शिव भक्त कांवडियों के लिए शिविर में शुद्व भोजन, नहाने व सोने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, बृजपाल सिंह, दीपक कुमार, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।
मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने पल्लवपुरम में ओउम कांवड़ सेवा समिति की ओर से लगे कांवड़ शिविर में पहुंचकर कांवड़ियों की सेवा की। शिविर संचालक कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी एवं संयुक्त व्यापार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर रस्तोगी ने उनका अभिनंदन किया। शिविर में सांसद अरुण गोविल ने कांवड़ियों को प्रसाद वितरित किया।
पत्रकार सेवा शिविर में शुरु हुई कांवड़ियों की सेवा
पत्रकार सेवा शिविर का आयोजन रूड़की रोड़ स्थित चिराग चौराहे पर किया गया। जिसका उद्घाटन जेपी ग्रुप के चेयरमैन जय प्रकाश अग्रवाल और डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने किया। शिविर में कांवड़ियों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। पत्रकार सेवा शिविर के आयोजक विजय राजा और कमलजीत सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी शिव भक्त कावड़ियों की सेवा के लिए तीन दिन का सेवा शिविर लगाया गया है। शिविर के दौरान पत्रकार आबिद, अनुज कौशिक, आशीष कन्नौजिया, आजाद, इमरान खान, मुन्ना कपिल सोनी, रवि गोठवाल आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी / राजेश