Madhya Pradesh

ग्वालियर: बुधवार को हुई तेज बारिश, 25.4 मिलीमीटर गिरा पानी

ग्वालियर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । छुटपुट बारिश को छोड़ दें तो 11 दिन बाद आज शहर में तेज बारिश हुई। इससे वातावरण में बढ़ी उमस भरी गर्मी से परेशान शहरवासी राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विज्ञानी भीषण उमस को ही बारिश की मुख्य वजह बता रहे हैं। शाम 5:30 बजे तक शहर में 25.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

बारिश नहीं होने से शहर में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज हो रहा था। आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पर रहा जो प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा सर्वाधिक है।

यानी ग्वालियर में सोमवार-मंगलवार की रात सबसे गर्म रही। मंगलवार को सुबह से ही बादलों का घनत्व कम होने से धूप खिली रही। दोपहर 12 बजे के बाद छुटपुट बूंदाबांदी शुरू हो गई जो रुक-रुककर जारी रही। शाम लगभग साढ़े चार बजे से आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद शाम लभगभ सवा छह बजे तक रिमिझिम बारिश होती रही। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में आज अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 86 प्रतिशत दर्ज की गई जो औसत से 08 प्रतिशत अधिक है जबकि शाम को हवा में नमी 100 प्रतिशत दर्ज की गई जो औसत से 27 प्रतिशत अधिक है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top