21 अभ्यर्थी पाए गए अयोग्य, 6 रहे अनुपस्थित, डीसी ने लिया जायजा
रामगढ़, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में चौकीदार बहाली की लिखित परीक्षा के बाद मंगलवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा भी संपन्न हो गई। फिजिकल एक्जाम में कल 248 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। जिनमें से 58 अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं। मंगलवार की शाम डीसी चंदन कुमार ने खुद सफल अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट www.ramgarh.nic.in पर जारी कर दी है।
सफल सभी अभ्यर्थियों का फोटोग्राफ भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। चौकीदार बहाली के तहत 28 जुलाई को हुई लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर कुल 248 अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयन किया गया था। जिसमें 21 बच्चे शारीरिक जांच के दौरान अयोग्य पाए गए। वहीं 6 अभ्यर्थी दौड़ में अनुपस्थित रहे। इस तरह कुल 221 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया। जिनमें 58 अभ्यर्थी 42 पुरुष एवं 16 महिलाएं शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए।
लिखित परीक्षा पर किसी को है आपत्ति तो 31 जुलाई तक दिन आवेदन
डीसी चंदन कुमार ने बताया कि 28 जुलाई 2024 को हुई लिखित परीक्षा के परिणाम के संबंध में अगर किसी भी अभ्यर्थी को दावा आपत्ति हो तो 31 जुलाई 2024 संध्या 5:00 बजे तक जिला समाहरणालय अंतर्गत जिला सामान्य शाखा में आकर दावा आपत्ति दे सकते हैं। इसके लिए पूर्व में निर्धारित 500 रुपए के शुल्क को घटाकर 200 रुपए कर दिया गया है। वही सभी अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया गया है कि अगर किसी भी अभ्यर्थी का दावा आपत्ति से संबंधित आवेदन सही पाया जाता है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, जिला प्रशासन द्वारा उनके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त 2024 प्रातः 6:00 बजे से रजरप्पा मुख्य मार्ग पर आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
चौकीदार बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा का मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने निरीक्षण किया। डीसी ने लंबाई जांच, रेस ट्रैक आदि का जायजा लेते हुए शारीरिक दक्षता परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नजारत उप समाहर्ता रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना