Chhattisgarh

कांग्रेस ने पेयजल आपूर्ति को लेकर नगर निगम का किया घेराव

congress dharana

जगदलपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं व समस्त कांग्रेसी पार्षदो द्वारा छत्रपति शिवाजी वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड, गुरुगोविंद सिंह वार्ड, राजेन्द्र नगर वार्ड सहित शहर के अन्य वार्डो में हो रही पेयजल समस्या को लेकर आज मंगलवार काे नगर निगम जगदलपुर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि शहर में विकास का दम्भ भरने वाली महापौर को शहर वासियों की मूलभूत सुविधाओं से कोई मतलब नहीं है। शहर के लगभग वार्डो में पेयजल की समस्या काे लेकर लगातार वार्डवासियों द्वारा इसकी शिकायत भी की जा रही है, लेकिन निगम द्वारा इसका कोई हल नहीं निकाला जा रहा है। कई वार्डो में तो कई दिनों तक पानी नहीं आता और ऐसे में उन्‍हें बहुत ज्यादा परेशानी होती है। जिसको लेकर आज निगम के नेता प्रतिपक्ष के द्वारा ज्ञापन भी दिया गया है। उन्हाेने कहा कि यदि पानी की समस्या का जल्‍द कोई हल नहीं निकला तो दो दिवस के भीतर एक पुन: उग्र आंदोलन किया जाएगा।

निगम के नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स ने कहा कि महापौर जनचौपाल लगा रही है, पर शहर वासियों की मूलभूत सुविधाएं पेयजल से उनका कोई लेना देना ही नहीं है। महापौर जनचौपाल के नाम पर सिर्फ अपनी वाहवाही लूटने का कार्य कर रही हैं। निगम के उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय ने कहा कि शहर में जलभराव व पानी की समस्या गंभीर विषय है, पर महापौर व निगम आयुक्त द्वारा इस पर किसी भी प्रकार से संज्ञान नही लिया जा रहा है। उन्हाेने कहा कि दो दिन की बारिश में शहर जलमग्न हो जा रहा है वही पानी को लेकर लगातार वार्ड वासी शिकायत कर रहे हैं। कुल मिलाकर महापौर शहर के विकास कार्यों व मूलभूत सुविधाओं को लेकर पुरी तरह निष्क्रिय साबित हो चुकी है।

इस दौरान कांग्रेस शाहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचन्द जैन, नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स, राजेश राय, पार्षद विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक, सुखराम नाग, ललिता राव,शुभम यदु,पँचराज सिंह, जोहन सुता, सुशिला बघेल, सुषमा कश्यप, सुनीता सिंह, आभाष महंती, सूर्या पानी, अमजद खान, रामशंकर राव, अल्ताफ उल्ला खान, ज़ाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी, रामशंकर राव, निकेत झा, सायमा अशरफ, उस्मान रज़ा, विक्रांत सिंह सहित छत्रपति शिवाजी वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड, गुरुगोविंद सिंह वार्ड, राजेन्द्र नगर वार्ड के वार्डवासी सहित वार्डवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top