Bihar

अगलगी की घटनाओं से बचाव को लेकर शहर में निकाली जागरूकता रैली

रैली को रवाना करते अधिकारी

भागलपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । अगलगी की घटनाओं से बचाव को लेकर मंगलवार को अग्निशमन विभाग की ओर से शहर में एक जागरूकता रैली निकाली गई। अग्निशमन कार्यालय से जन जागरूकता रैली को होमगार्ड के कमांडेंट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग के दर्जनों अग्निशमकों के अलावा अन्य लोग शामिल थे। जन जागरूकता रैली में विभाग के दर्जन भर छोटे – बड़े दमकलों को भी शामिल किया गया था। जन जागरूकता रैली में अग्निशमन विभाग के अग्निशमन कर्मियों और पुलिस बल शामिल थे।

शहर के अग्निशमन कार्यालय होते हुए कचहरी चौक, मनाली चौक भगत सिंह चौक होते हुए अग्निशमन कार्यालय में रैली समाप्त हुई। रैली में शामिल लोग आम नागरिकों से आगलगी से बचाव को लेकर सावधानियां बरतने की अपील कर रहे थे। लोगों से खास कर रसोई गैस, बिजली के शॉट सर्किट तथा कूड़ा – करकट से घरों तथा संस्थानों में लगने वाले आग से बचाव के लिए लोगो से सावधानियां बरतने की सलाह दी गईं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top