– बीएसए ने वनवासी बच्चों का विद्यालय में किया प्रवेश
– पीएमश्री विद्यालय सोरों में हुआ नामांकन प्रवेश उत्सव
प्रयागराज, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय सोरों में नामांकन मेला एवं प्रवेशोत्सव मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है, जिसकी पहुंच समाज के प्रत्येक वंचित तबके तक सरल एवं सुलभ हो, विभाग एवं शासन की ऐसी ही मंशा है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सोरों में निवास करने वाले वनवासी जाति के कभी स्कूल न जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित कर नामांकन कराया गया। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने अपने हाथों से नामांकन किया। उन्होंने कहा कि इसको धरातल पर उतारने का पुनीत कार्य पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय सोरों के अध्यापकों एवं मैथिली ग़रीब कल्याण समिति के सदस्यों ने मिलकर किया। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
बीएसए एवं बीईओ प्रतापपुर विश्वनाथ प्रजापति, बीईओ फूलपुर प्रभाशंकर पांडेय, ग्राम प्रधानपति राजित राम यादव बच्चों को पुस्तकों का सेट, यूनिफॉर्म, बैग, कॉपी, कलम वितरित किया गया। प्रधानाध्यापक अजीत प्रताप सिंह एवं उनकी टीम ने मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार तिवारी व विशिष्ट अतिथि को बुके, अंगवस्त्रम एवं स्मृतिचिह्न भेंट किया। मैथिली ग़रीब कल्याण समिति के पदाधिकारी बालकेश्वर प्रजापति, रमेश सरोज, संदीप एवं राजेश सरोज व अन्य सदस्यों को भी सम्मानित किया।
संचालन वरिष्ठ एआरपी सत्येन्द्र द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में जूनियर शिक्षक संघ के ज़िलाध्यक्ष विनोद पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, ब्लॉक मंत्री दिलीप कुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापपुर डॉ हरीशचंद्र, वरिष्ठ एआरपी जय सिंह, शशिकांत, सुदेश पांडे, रविराज तिवारी, पूर्व समन्वयक दिनेश यादव, ब्लॉक स्काउट मास्टर अमरेन्द्र कुमार एवं ब्लॉक के समस्त शिक्षक संकुल, शिक्षक एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा