CRIME

ई-रिक्शा को अनियंत्रित कार ने मारी ठोकर 6 घायल सदर अस्पताल में भर्ती

Durghatna

सहरसा, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

सदर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड में यात्री से भरी ई-रिक्शा को पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने जोड़दार टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा में सवार एक महिला सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हाे गये, जिन्हें सदर अस्पताल लाया गया। घायलाें में ं एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी। वहीं कार पर भी सवार मरीज को पटुआहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ई-रिक्शा पर सवार पीड़ित हिमांशु राज ने बताया कि वे लोग मधेपुरा जिले के पुरैनी बाजार थाना क्षेत्र के झंडापुर गांव निवासी हैं। वर्तमान में वे लोग विद्यापति नगर में रहते हैं। मंगलवार को वे सभी दिवारी स्थान पूजा करने गए थे। वापसी में ई-रिक्शा से वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनका ई-रिक्शा कोरलाही बायपास से आगे बढ़ा। तभी पीछे से अनियंत्रित कार आकर जोरदार ठोकर मारा,जिससे ई-रिक्शा पलट गई। कार भी क्षतिग्रस्त हुआ। जिसमें उनके अलावे अनुपम कुमारी,प्रीति कुमारी,आयुष कुमार,नीतू कुमारी और बबली कुमारी घायल हुए। जिसमें अनुपम कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है।

मौके पर पहुंचे डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी एसआई अमरेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर जब तक पहुंचे तब तक पता चला कि मरीज को दूसरे ई रिक्शा से सदर अस्पताल ले जाया गया है। एक की हालत गंभीर है। सदर थाना को सूचना दे दी गई है। कार और ई रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top