RAJASTHAN

मनु भाकर ने रचा इतिहास, आगे एक और मौका – दिया कुमारी

दिया

जयपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पेरिस ओलंपिक में दस मीटर मिक्स टीम एयर पिस्टल इंवेट में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।

दिया कुमारी ने कहा कि शूटिंग के ये पदक भारत की शान को दुनिया भर में बढ़ा रहे है। उन्होने कहा कि मनु भाकर ने ना केवल देश का नाम रोशन किया है बल्कि इतिहास भी रच दिया है क्योंकि वे स्वतंत्र भारत के इतिहास में अब तक की पहली खिलाड़ी है, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो पदक हासिल किये है।

दिया कुमारी ने मनु भाकर का आह्वान किया कि वे पूरी लगन से पेरिस ओलंपिक के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भाग ले और उन्हे पूरी उम्मीद है कि वे तीसरा मेडल जीत कर अपना नाम भारत के खेल इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवा लेगी। ये मेडल भारत के खेल इतिहास में एक मील का पत्थर भी है क्योंकि यह भारत के लिए शूटिंग टीम इवेंट का अब तक का पहला मेडल है।

(Udaipur Kiran) / इंदु / संदीप

Most Popular

To Top