गोपालगंज, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुरविंदर सिंह मल्होत्रा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रमोद कुमार महथा ने थावे मंडल कारा चनावे के लीगल एड क्लीनिक एवं कारा का आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय काराधीक्षक एवं कारा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मंडल कारा स्थित लीगल एड क्लीनिक में कार्यरत पीएलवी द्वारा संधारित रजिस्टर, कार्य कलाप एवं अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया गया एवं इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
सचिव द्वारा मंडल कारा के विभिन्न वार्डों यथा तरुण वार्ड, वरिष्ठ नागरिक वार्ड, महिला वार्ड आदि का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के क्रम में कैदियों से विधिक सहायता, उनके वादों में वकील होने आदि के संबंध में पूछताछ की गई। सचिव द्वारा सभी कैदियों को जेल से बाहर निकलने के बाद सही रास्ता अपनाने एवं अपना तथा अपने परिवार का भविष्य संवारने आदि के बारे में भी बताया गया।
निरीक्षण के क्रम में कारा के महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें महिला बंदियों से उनके वादों में अधिवक्ता होने के संबंध में पूछताछ की गई एवं सभी महिला बंदियों द्वारा अपने अपने वादों में अधिवक्ता होने की बात बताई गई। महिला वार्ड में कुछ बच्चे भी थे। जिनके पढ़ाई के संबंध में पूछा गया और जेल प्रशासन द्वारा बच्चों की पढ़ाई उनके पौष्टिक भोजन आदि के संबंध में बताया गया।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra / चंदा कुमारी