Uttar Pradesh

मेडिकल कॉलेज में मनाया गया लाइफ सपोर्ट एवं सीपीआर डे

कॉलेज

जालौन, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं भारतीय बाल रूप अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं सीपीआर डे मनाया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अरविंद त्रिवेदी ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं सीपीआर की जानकारी न केवल मेडिकल प्रोफेशनल बल्कि देश के सभी जागरूक नागरिकों को होना चाहिए, क्योंकि इसकी आवश्यकता कब पड़े, किसी को नहीं पता। अगर हम समय से जरूरतमंद को बेसिक लाइफ सपोर्ट दे दें, तो उसकी जान बचाई जा सकती है।

भारतीय बाल रोग अकादमी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर जीएस चौधरी ने बताया कि हमारे देश में 2 प्रतिशत से कम लोगों को सीपीआर के बारे में पता है, जबकि हमारे देश में 112 लोगों की हर मिनट सीपीआर देने आवश्यकता पड़ती है। आवश्यकता पड़ने पर इसको करने के लिए बहुत ही कम लोग मिल पाते हैं, इसलिए हमें एक बृहद अवेयरनेस प्रोग्राम की तरह इसे चलकर लोगों को जागरूक करने की अवश्यकता है। डॉ छवि जायसवाल ने सीपीआर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को इसे करने के बारीकियों के बारे में बताया तथा उसे मैनिक्विन पर करके दिखाया भी।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रोफेसर आर एन कुशवाहा, एनेस्थीसिया विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुनित सचान, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत निरंजन, बाल रोग के चिकित्सक डॉक्टर अनुरोध राजपूत, डॉ श्रुति खुराना, डॉ प्रवीण नाइक, जूनियर चिकित्सक, एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top