बलिया, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । छात्रसंघ परिवार द्वारा श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष स्व. देवेन्द्र सिंह की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर अतिथि रहे बीएचयू के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री डा.उमेश सिंह ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय देवेद्र सिंह सच्चे अर्थों में संपूर्ण नेता थे। उन्होंने अल्पायु में ही कई आयाम स्थापित किए थे।
उन्होंने कहा कि छात्रसंघ राजनीति की नर्सरी है। इसी नर्सरी से निकले छात्रनेता स्वर्गीय देवेन्द्र छात्रों, नौजवानों और जन सरोकारों के सवाल पर हल ढूंढने का काम करते थे। स्वर्गीय देवेन्द्र सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब आज के युवा सामाजिक मुद्दों पर अपना हित न देखते हुए समाज और देश के लिए उठ खड़े होकर संघर्ष करें, जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को नजीर पेश कर सकें।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम महाविद्यालय रतनपुरा मऊ के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी स्व देवेन्द्र सिंह एक जुझारू नेता थे। छात्रों व नौजवानों के किसी भी मुद्दे पर अग्रिम पंक्ति पर रहकर लड़ने का काम करते थे। राजनिति में ऊँचे ओहदे के व्यक्ति को भी जनसरोकार पर अपनी बात सुनाने का काम करते थे। पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ राधव सिंह ने कहा कि बलिया के इतिहास के पन्नों में स्व. देवेन्द्र सिंह अमर है। वे छात्र राजनिति एवं आम राजनिति में एक नया इतिहास बनाकर अमर हो गये।
पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देवेंद्र सिंह एक विश्वासपूर्ण नेता थे जो जात पात से ऊँचे उठकर बिना भेदभाव के लोगों की मदद किया करते थे। फुटपाथ क्लब के चेयरमैन रणवीर सिंह सेंगर ने कहा कि बलिया के छात्र नेताओं का एक अलग इतिहास रहा है। बलिया कभी भी गलत नीतियों को बर्दाश्त नहीं करता है। स्व देवेन्द्र सिंह इसी खून-पसीने में सने हुए नेता थे जो समाजिक मुद्दों पर हमेशा मुखर रहते थे। उनकी उम्र लंबी तो नहीं लेकिन जीवन बड़ा था।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुशील पाण्डेय कान्हजी, प्रेमप्रकाश सिंह पिंटू, शिप्रांत सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह अध्यक्ष, अजय मिश्र, रणबीर सिंह सेंगर, किसान नेता संतोष सिंह किसान नेता, डाॅ समीर सिंह, उमेश सिंह, राणा कुणाल सिंह व कमलेश सिंह सुखन आदि ने संबोधित किया।
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा