अररिया 30 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज के शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग की घटना में इजाफा होता जा रहा है।चेन स्नेचिंग की घटना करने वाले अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब तो स्कूल में घुसकर शिक्षिका के गले से भी चेन छिनने को घटना को करने लगे हैं।इसी कड़ी में फारबिसगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पोठिया में कार्यरत शिक्षिका भारती कुमारी के गले से बाइक पर सवार दो उचक्के स्कूल में आए और गले से सोने का चेन छीनकर भाग निकला।हालांकि यह घटना सोमवार की है,लेकिन पीड़ित शिक्षिका ने मंगलवार दोपहर बाद सिमराहा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी।शिक्षिका भारती कुमारी फारबिसगंज के पटेल चौक की रहने वाली है।
मामले को लेकर पीड़ित शिक्षिका भारती कुमारी ने बताया कि सोमवार को बाइक पर दो युवक आए थे।को स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया को लेकर पूछताछ करने लगे।इसी क्रम में जब वह जवाब देकर अपने क्लास की ओर जाने लगी तो पीछे से युवक ने डेढ़ भरी का सोने का चेन पर झपट्टा मार दिया और दूसरा लड़का जो बाइक को स्टार्ट करके रखे हुए था,पर सवार होकर भाग निकला।उन्होंने कहा कि घटना से वह बहुत डर गई,जिस कारण सोमवार को थाना में लिखित आवेदन नहीं दे पाई।वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापक कर्कश परवीन ने बताया कि स्कूल हुए सोमवार के इस घटना की मौखिक सूचना सिमराहा थाना पुलिस को दी गई थी।जिस पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची भी थी और स्कूल के शिक्षक और अन्य से पूछताछ भी किया था।बहरहाल स्कूल के अंदर घुसकर इस तरह के वारदात के अंजाम दिए जाने से स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका भय के साए में हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी