सूरत, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । सूरत के सारोली-कडोदरा रोड पर निर्माणाधीन मेट्रो ब्रिज के स्पान में दरार आने के बाद सारोली से कडोदरा सड़क को बंद कर दिया गया है। हाल में इस स्थल पर मेट्रो ट्रेन का काम चल रहा है। किसी तरह की अनहोनी को टालने के लिए प्रशासन ने यहां पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को तैनात कर दिया है। आवाजाही बंद कर देने से इस क्षेत्र में वाहन चालकों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
सूरत मेट्रो के तहत भेसाण से सारोली के 18 किलोमीटर का एलिवेटेड ब्रिज बनाया जा रहा है। दिसंबर 2021 से सूरत में मेट्रो का काम शुरू हुआ था जो कि वर्ष 2027 में पूरा किया जाएगा। फायर ऑफिसर भूपेन्द्र सिंह राज ने कहा कि डिविजनल फायर ऑफिसर कृष्णा मोढ के पास कॉल आया था कि भरत कैंसर हॉस्पिटल के समीप चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट का स्पान टूट गया है। इसके बाद फायर फाइटर समेत स्टाफ मौके पर पहुंच गए। प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ इस संबंध में बात की गई है, अब रात के दौरान इसे नीचे उतार लिया जाएगा। फिलहाल इस रोड को बंद कर दिया गया।
मेट्रो प्रोजेक्ट के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत कुलकर्णी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच के बाद कारणों का पता चलेगा। सावधानी के तौर पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।
स्पान में आई दरार को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, दोनों ने इसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आआपा पार्षद सेजल मालविया ने कहा कि मेट्रो के काम के दौरान कई बार सवाल उठे हैं। कांग्रेस नेता असलम साइकिलवाला ने कहा कि यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार का मामला है।
यह है प्रोजेक्ट
अनुमानित लागत – 12020 करोड़ रुपये
कितने फेज-2 फेज
स्टेशन की संख्या-38
फेज-1- सरथाणा से ड्रीम सिटी, 21.61 किलोमीटर
फेज-2 भेसाण से सारोली: 18.74 किलोमीटर
फेज-1 18 जनवरी, 2021 से भूमिपूजन, वर्ष 2024 से उद्घाटन होने का अनुमान
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय पाश