फरीदाबाद, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘आप्रेशन स्माइल’ अभियान के तहत मंगलवार को अपराध शाखा कैट टीम ने भीख मांगते आठ नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि पुलिस टीम ने महाराणा प्रताप चौक व खेड़ी पुल से आठ नाबालिग बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया है। सभी बच्चों की उम्र 08 से 12 वर्ष के है। सभी बच्चों से उनका नाम, पता पूछकर उनके परिजनों को बुलाया गया। भीख मांगने वाले नाबालिक बच्चो व उनके अभिभावकों की काउंसलिंग कराई गई। चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति फरीदाबाद ने उपरोक्त बच्चों के परिजनों को हिदायत देकर बच्चों के माता-पिता को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को सकुशल उनके परिजनों हवाले किया गया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA