जींद , 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उचाना कलां के खेड़ी मंसानिया रोड पर पुराने जलघर में गंदे पानी की निकासी से गुस्साए ग्रामीण मंगलवार को पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि जो पानी के टैंक यहां पर है उनमें आस-पास के लोग हवन सामग्री, पॉलिथीन डालने के अलावा महिलाए आटा डाल जाती है। जिससे पानी गंदा हो रहा है। जो पानी फिल्टर करने के लिए चार टैंक बने है उसमें सफाई की तरफ ध्यान नहीं है। दो टैंक तो खाली है। जिन टैंकों में पानी है उसमें मरे हुए चूहे तैरते नजर आ रहे है। ग्रामीणों सभी टैंकों की सफाई करने के साथ-साथ जो यहां पर टैंकों में आटा, प्लॉस्टिक पालीथिन एवं हवन सामग्री डालते है उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग कर चुके है।
ग्रामीण संजय, वीरभान, जसबीर, लखमी, सुरेंद्र, लीला ने कहा कि काफी समय से पार्क के आस-पास के एरिया, वार्ड नंबर 11 एवं 13 में जो पानी सप्लाई हो रहा है वो पीने के लायक नहीं है। पीला पानी सप्लाई में आ रहा है जो पीने के लायक नहीं है। पानी से बदबू आती है। यहां पर जो पानी फिल्टर के टैंक बने है उसमें से कुछ में पानी आ रहा है। कई टैंकों में तो घास, गंदगी के ढेर नजर आ रहे है। जो पानी आ रहा है उसको पीने से उल्टी, दस्त सहित अन्य बीमारी ग्रामीणों को हो रही है। जिस तरह से पानी की सप्लाई हो रही है उससे ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में पानी को लेकर परेशानी हो रही है। ये पानी न तो ग्रामीण पी सकते है न ही पशुओं को पिला सकते है। इस पानी से कपड़े धोना भी मुश्किल है। जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुनीता ने बताया कि दीवार पहले भी बनाई जा चुकी है। अब दोबारा से बनवाएंगे। पुलिस को शिकायत देंगे जो पानी को गंदा कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही हो। फिल्टर पानी जहां से होता है वहां अगर गंदगी है तो उस समस्या को दूर किया जाएगा। ग्रामीणों को स्वच्छ पानी सप्लाई में दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA