सिरसा पुलिस की अफीम तस्कर पर बड़ी कार्रवाई
सिरसा, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरसा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है, अब जिला पुलिस की नजरों से नशा तस्करों का बच पाना नामुमकिन हो गया है । जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल ,ऐलनाबाद पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को करीब पांच लाख रुपए की 2 किलो 580 ग्राम अफीम के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान विरेंद्र कुमार उर्फ राजू पुत्र वेचन साव निवासी सलैया जिला गया, बिहार के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सुमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान नजदीक अंडर ब्रिज बेहरवाला रोड़ ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी दौरान पुलिस पार्टी को एक युवक अपने कंधों पर बैग लिए हुए आता दिखाई दिया ।
उक्त युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक वापस मोड़कर तेज-तेज कदमों से चलकर भागने की कोशिश की । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में उसके पि_ू बैग की तलाशी ली तो उसके कब्ज़ा से करीब 5 लाख रुपए की 2 किलो 580 ग्राम अफीम बरामद हुई । उन्होंने बताया कि पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ मे पकड़े गए युवक ने बतलाया कि उक्त अफीम झारखंड से लेकर आया था औऱ उसे ऐलनाबाद तथा आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने की फिराक में था ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किया गए युवक के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA