नई दिल्ली, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के पशु तस्करी घोटाला मामले के आरोपित अणुब्रत मंडल को जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने मंडल को अपना पासपोर्ट सरेंडर करने और गवाहों को प्रभावित नहीं करने और जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है।
सुनवाई के दौरान मंडल की ओर से कहा गया कि वह दो साल से जेल में बंद हैं। इस मामले के कई आरोपितों को जमानत मिल चुकी है। उसकी जमानत रोकने को बेवजह दावा किया जा रहा है कि वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
अणुब्रत मंडल को इस मामले में सीबीआई ने 11 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था। ईडी ने मंडल से आसनसोल जेल में पूछताछ की थी। ईडी ने 7 मार्च 2023 को अणुब्रत मंडल को कोलकाता से गिरफ्तार किया था।
(Udaipur Kiran) / मुकुंद पाश