Uttrakhand

कांवड़ मेले में एक से बढ़कर एक कांवड़, लोग हो रहे आकर्षित

रंगीन लाईटों से सजी कांवड़

हरिद्वार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेला अपने चरम पर है। पैदल कांवड़ समाप्ति की ओर है जबकि डाक कांवड़ियों का रेला तीर्थनगरी पहुंचना आरम्भ हो गया है। समूची तीर्थनगरी भगवा रंग और हर-हर, बम-बम के जयकरों से गुंजायमान है। ऐसे में कांवड़ की बात करें तो एक से बढ़कर एक कांवड़ निकाली जा रही हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं, जो रंग-बिरंगी लाइटों से सजाई गई हैं।। कांवड़िये डीजे की धुनों पर कांवड़ लेकर जा रहे हैं। साथ ही भगवान शिव की भक्ति में पूरा वातावरण शिवमय हो गया है।

देश के अलग-अलग राज्यों से शिवभक्त कांवड़िये धर्मनगरी में कांवड़ लेने के लिए आ रहे हैं। इनमें कुछ बाबा के भक्त लाखों रुपये खर्च कर अलग-अलग तरह की कांवड़ लेकर चल रहे हैं। जिसमें केदारनाथ धाम, बाबा अमरनाथ, श्री राममंदिर, धनुष कांवड़ आदि का नजारा श्रद्धालुओं के मन मोह रहे हैं। इस बार कांवड़ियों द्वारा तैयार इन कांवड़ की झांकियां खास हैं, जिन्हें रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। इंडिया गेट की तर्ज पर सजाई गई सुन्दर झांकी ने सबको आकर्षित किया।

सूरज के ढलने के साथ ही ये रंग बिरंगी झांकियों वाली कांवड़ जहां से गुजरती हैं वहां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। लाइटिंग की वजह से रात को नजारा और भव्य दिखाई दे रहा है। एक तरफ शिव मंदिरों की सुंदर झांकियां श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर डीजे की धुन पर भगवान शिव और माता पार्वती, राधा कृष्ण का वेश धारण किए भोले भक्तों का नृत्य का लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं कांवड़ की झांकियों को श्रद्धालु अपने अपने फोन में कैद करते दिखाई दिए। कांवड़ के संग नाचते-गाते कांवड़ियों के कारण तीर्थनगरी का माहौल पूरी तरह से शिवमय हो गया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / दधिबल यादव

Most Popular

To Top