HEADLINES

(अपडेट) वायनाड आपदा में अब तक 36 की मौत

केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन से सबसे ज्यादा  मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव प्रभावित हुए हैं।

वायनाड, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । केरल के वायनाड जिले में मूसलाधार बारिश के बीच आज सुबह हुए भूस्लखन से जानमाल की बड़ी क्षति हुई है। वायनाड जिले के ऊंचाई वाले गांवों में सैकड़ों घर जमींदोज हो गए हैं। भूस्खलन में अब तक कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायनाड में हुए भूस्खलन में मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने इस आपदा पर दुख जताया है। इस बीच मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव का संपर्क कट गया है। अभी भी भूस्खलन हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top