लखनऊ, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उप्र विधानसभा मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। आज प्रदेश सरकार सदन में अपना अनुपूरक बजट पेश करेंगी।
योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सरकार का अनुपूरक बजट पटल पर रखेंगे। सदन में पेश होने से पहले मुख्यमंत्री बजट की रूपरेखा देखेंगे। बजट की अलग-अलग मदों को मिलाकर 30 हज़ार करोड़ का पेश किए जाने की उम्मीद है। अनुपूरक बजट को पर्यटन स्थलों के विकास, महाकुंभ, परिवहन, शिक्षा क्षेत्र सहित प्रमुख बिंदुओं को ध्यान में रखकर पेश बजट होगा।
अनुपूरक बजट के सदन में पेश किए जाने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक की गई। बैठक में जनता के विकास से जुड़ें विषयों पर के साथ अनुपूरक बजट को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री गण उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा / राजेश