Uttar Pradesh

11 अगस्त को बाबा काशी विश्वनाथ का सामूहिक जलाभिषेक, मारवाड़ी-वैश्य समाज ने की तैयारी

श्री काशी विश्वनाथ दरबार

वाराणसी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी 11 अगस्त को मारवाड़ी-वैश्य समाज ने सुख, शांति व समृद्धि की कामना कर श्री काशी विश्वनाथ का सामूहिक जलाभिषेक करने का निर्णय लिया है। सामूहिक जलाभिषेक को लेकर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने समाज के पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक में काशी विश्वनाथ वैश्य जलाभिषेक समिति का गठन भी किया गया।

राज्यमंत्री के अनुसार बैठक में निर्णय हुआ कि हर वर्ष सावन माह के चौथे रविवार को मारवाड़ी-वैश्य समाज सामूहिक जलाभिषेक का कार्यक्रम करेगा। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को सुबह 9 बजे समाज के लोग, माताएं और बहनें गंगा, यमुना, सरस्वती, सरयू, ऋषिकेश, प्रयागराज संगम सहित अनेक पावन नदियों के जल के साथ गाय के दूध, पंचामृत, गन्ने के रस से भरे कलश को लेकर ढोल नगाड़े के साथ यात्रा शुरू करेंगे। यात्रा गोदौलिया चौराहे से शुरू होकर श्री विश्वनाथ मंदिर परिसर में पहुंचकर पूरी होगी।

बैठक में आर.के. चौधरी, दीपक बजाज, उमाशंकर अग्रवाल, के.के. खेमका, अशोक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राम बुबना, आनंद लडिया, रचना अग्रवाल आदि ने भागीदारी की।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top