CRIME

ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 6 आरोपित गिरफ्तार

thagi ke aropi

जगदलपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के थाना नगरनार पुलिस ने प्रार्थी से फर्जी डीमेट अकाउंट द्वारा स्टॉक के नाम पर निवेश कराकर प्रार्थी से विभिन्न चरणों में एवं विभिन्न माध्यम से कुल 28 लाख 81 हजार 104 रुपये की ठगी करने वाले छह आरोपितों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।आज साेमवार काे थाना नगरनार में आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

आरोपितों में जमशेद अहमद फारूकी पिता शब्बीर अहमद फारूकी निवासी गाेमतीनगर गुजरात, प्रवीण खटीक पिता राजू भाई खटीक निवासी अहमदाबाद गुजरात राकेश पहाडिया पिता गौरीशंकर पहाडिया निवासी अहमदाबाद गुजरात, रमेश आर. पंचाल पिता रेवन दास निवासी रिंगरोड अहमदाबाद, राकेश राजपूत पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी अहमदाबाद गुजरात तथा सुश्री ट्वीकल शर्मा पिता प्रमोद शर्मानिवासी गुजरात हाउसिंग बोर्ड पुलिस लाईन सरसपुर शामिल हैं । आरोपितों के कब्जे से तीन की-पेड मोबाईल, पांच टच स्क्रीन मोबाईल, तीन स्वाईप मशीन, दो नग स्केनर मशीन (आईडीएफसी बैंक एवं इन्डसण्ड बैंक), 11 एटीएम कार्ड, दो पासबुक, तीननग चेक बुक, छह क्रेडिट कार्ड एवं पहचान संबंधी अन्य दस्तावेज बरामद कर बस्तर पुलिस द्वारा अब तक 35 लाख रू. होल्ड कराया जा चुका है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 मई 2024 को प्रार्थी अजीत कुमार ठाकुर पिता स्व. विजय कुमार ठाकुर निवासी एससी. जामुल जिला दुर्ग हाल पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसके फेसबुक अकाउण्ट में इंडियन स्टॉक ऑफिस वीआईपी 76 का लिंक देखकर व्हाटसएप गु्रप में मेम्बर बना तथा धन निवेश कर लाभ कमाने के लिए आईसीआईसीआई. सिक्योरिटी इंटरनेशनल इन्वेस्ट नामक एप डाउनलोड किया। प्रार्थी अजीत कुमार उक्त एप के द्वारा डेली रिव्यु देने पर प्रतिदिन पांच हजार रुपये खाते में जमा होने से अपर सर्किट स्टॉक, आईपीओ. में निवेश करना शुरू किया।जिससे प्रार्थी को कुछ धन लाभ होने पर प्रार्थी द्वारा 85 हजार रुपये निकाल लिया गया। उक्त प्रक्रिया में विश्वास होने पर एप के माध्यम से अठाईस लाख इक्यासी हजार एक सौ चार रुपये उस ऐप पर इन्वेस्ट किया। जिसमें उसे लाभ दिखा परन्तु विड्राल करने पर इनको कोई रकम प्राप्त नही होने पर फ्रॉड होने की जानकारी हुई।

भुगतान प्राप्त नहीं होने संबंधी जानकारी देने पर सायबर ठगी होने की रिपोर्ट पर थाना नगरनार में 16 मई 2024 को अपराध क्र. 89/2024 धारा 420 भादवि. 66 (डी) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सायबर सेल के मदद से कुल 6 आरोपितों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ करने पर अहमदाबाद गुजरात थाना गोमतीपुर का निवासी होना बताये एवं प्रार्थी के निवेश का धन अपने खाते में प्राप्त कर ठगी करना स्वीकार किया। उक्त आरोपितों द्वारा एक व्यक्ति के नाम पर भिन्न-भिन्न खाता खुलवाकर एवं निवेश की धन राशि आहरित कर विदेश में भेजना स्वीकार किया गया, जिसकी लेन-देन की पुष्टि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हो रही हैं एवं विवेचना जारी है। आरोपितों के द्वारा उपयोग किये गये नम्बर एवं अकाउण्ट नम्बर साइबर पोर्टल में दर्ज करने पर देश के अन्य राज्यों (उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडू, तेलंगाना) में इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज हैं। उपरोक्त राज्यों से बस्तर पुलिस द्वारा संपर्क कर प्रार्थियों को न्याय दिलाने हेतु कार्रवाई की जा रहीं है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top