Jammu & Kashmir

सीयूजे ने उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए दीपक कुमार को सम्मानित किया

सीयूजे ने उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए दीपक कुमार को सम्मानित किया

जम्मू, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में शैक्षिक अध्ययन विभाग ने दीपक कुमार को सम्मानित किया है। कुमार वर्तमान में सीयूजे में शिक्षा में स्नातकोत्तर (एम.एड.) कर रहे एक प्रतिष्ठित छात्र हैं। उन्होंने पहले इसी प्रतिष्ठित संस्थान से शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की थी। उन्होंने हाल ही में मिशिगन विश्वविद्यालय, यूएसए द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ग्लोबल मेरिट स्कीम छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने उन्हें 10,000 डॉलर की छात्रवृत्ति दिलाई है जो उनकी असाधारण शैक्षणिक क्षमता और शिक्षा के क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता को मान्यता देती है।

प्रोफेसर संजीव जैन, कुलपति ने दीपक कुमार को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। शैक्षिक अध्ययन विभाग के प्रमुख प्रोफेसर असित मंत्री ने अन्य संकाय सदस्यों के साथ-साथ उन्हें उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। संकाय सदस्य प्रोफेसर जेएन बलिया, प्रोफेसर रितु बख्शी, डॉ किरण, डॉ याद राम और डॉ मोहन गलगोत्रा, विभाग के विद्वानों और छात्रों ने चयनित छात्र को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना की। कुमार ने विभाग के संकायों द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया और विश्वविद्यालय को सभी समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top