Uttar Pradesh

बाबा विश्वनाथ के दरबार में शाम 06 बजे तक ढ़ाई लाख भक्तों ने हाजिरी लगाई

बाबा का स्वर्णिम दरबार और कतारबद्ध श्रद्धालु: फोटो बच्चा गुप्ता
बाबा का स्वर्णिम दरबार और कतारबद्ध श्रद्धालु: फोटो बच्चा गुप्ता
बाबा का स्वर्णिम दरबार और कतारबद्ध श्रद्धालु: फोटो बच्चा गुप्ता

-दूसरे सोमवार पर बाबा के शंकर पार्वती श्रृंगार का दर्शन पाने के लिए लालायित श्रद्धालु

वाराणसी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह के दूसरे सोमवार पर काशीपुराधिपति के स्वर्णमंडित दरबार में गौरी शंकर (शंकर-पार्वती) श्रृंगार का दर्शन पाने के लिए श्रद्धालु लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मंदिर प्रबंधन के अनुसार दरबार में शाम 06 बजे तक 2 लाख 43 हजार,067 श्रद्धालु दर्शन पूजन कर चुके थे। गर्भगृह में दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ के ‘शिव-पार्वती’ स्वरूप की भव्य झांकी सजाई गई है। श्रद्धालुओं की इतनी विशाल संख्या के बावजूद विश्वनाथ धाम के बाहर और अंदर व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।

भोर से देर शाम तक दर्शन-अभिषेक का अटूट क्रम बना हुआ है। दरबार में गर्भगृह के चारों ओर से झांकी दर्शन और अरघे में बाहर से ही जलाभिषेक की व्‍यवस्‍था है। पर्याप्‍त जगह की वजह से मारामारी और भगदड़ की नौबत पूरे दिन नहीं आई। दर्शन पूजन के लिए धाम में स्‍टील की जिगजैग रेलिंग की व्‍यवस्‍था की गई है। शिवभक्तों के स्वागत के लिए एक तरफ जहां रेड कॉरपेट बिछाया गया है तो वहीं, दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों ने भोले के भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की। बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए रविवार रात से ही भक्तों की क़तार लग गई थी।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top