CRIME

सहज जन सेवा केंद्र संचालक से बदमाशों ने किया लूटपाट

जनसेवा केंद्र संचालक से लैपटॉप, मोबाइल और नकदी लूट कर बदमाश फरार

जौनपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । खुटहन थाना क्षेत्र अन्तर्गत हैदरपुर गांव में रविवार की देर रात सहज जनसेवा केंद्र संचालक को घर जाते समय बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर असलहा से धमकाकर लैपटॉप, मोबाइल और डेढ़ हजार रुपए लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश जिस दिशा से आये थे उधर ही फरार हो गए। जाते-जाते बदमाश पीड़ित के बाइक की चाबी भी साथ लेते गये।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घंटों तक बदमाशों की सुरागकशी में लगी रही। सोमवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। रूस्तमपुर गांव निवासी आशुतोष तिवारी गायत्री नगर डिहियां बाजार में वर्षों से सहज जनसेवा केंद्र चलाते हैं। रविवार की रात लगभग 11 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। पीछे से एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश उन्हें ओवरटेक कर रोक लिए। एक बदमाश उनके सिर के पीछे कोई लोहे का औजार सटाकर बोला कि यदि शोरगुल करोगे तो गोली मार दूंगा। दूसरा बदमाश लैपटॉप, मोबाइल और पर्स में रखा डेढ़ हजार रुपए छीन लिया। आशुतोष के बाइक की चाबी निकाल बदमाश पुनः गायत्री नगर बाजार की तरफ भाग गए। भुक्तभोगी आशुतोष तिवारी भाजपा के आईटी सेल के विधान सभा संयोजक के पद पर भी कार्यरत हैं।

सोमवार को इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि देर रात लूट की घटना की जानकारी मिली है। मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश सरगर्मी से कराई जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top