CRIME

कानपुर: एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खातों से पैसा चुराने वाला शातिर गिरफ्तार

कानपुर: एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खातों से पैसा चुराने वाला शातिर गिरफ्तार

कानपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । चकेरी ​थाने की पुलिस टीम ने रामादेवी फ्लाईओवर के पास से सोमवार को एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रुपए चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 17 एटीएम कार्ड ​विभिन्न बैंकों एवं 34,220 रुपए नगद बरामद किया है। पुलिस उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित उन्नाव जनपद के औरास थाना क्षेत्र के पूरा चांद गांव निवासी सूरज सिंह उर्फ छोटू उर्फ शैलेन्द्र सिंह जो वर्तमान में लखनऊ जनपद के पीजीआई थाना क्षेत्र में स्थित वृंदावन के सेक्टर 4 सी में रह रहा है। इसके खिलाफ कानपुर, रायबरेली, लखनऊ समेत अन्य जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पकड़े गये आरोपित युवक ने पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को बताया कि वह एटीएम बूथ के पास खड़ा होकर लोगों को धोखा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल लेता है और फिर उसके खाते से पैसा निकाल लेता है। इस तरह उसने अब तक कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। चकेरी थाने की पुलिस टीम संदिग्ध अपराधियों की तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध युवक रामादेवी फ्लाईओवर के पास स्थित एटीएम बूथ के पास अपने शिकार का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top