Uttrakhand

दून में डेंगू का लार्वा मिलने पर अब तक 75 हजार का चालान, डीएम बाेलीं- डेंगू काे पनपने से राेकें

दून में डेंगू का लार्वा मिलने पर अब तक 75 हजार का चालान

देहरादून, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद में संचालित डेंगू निरोधात्मक अभियान को लेकर कहा कि जागरूकता लाएं, स्वच्छता अपनाएं और डेंगू को भगाएं। उन्होंने जनमानस से डेंगू से बचाव के लिए जागरूक रहने तथा अपने आसपास पानी जमा न होने देने का अनुरोध किया। पानी जमा होने तथा डेंगू का लार्वा पाए जाने पर अब तक 75 हजार रुपये से अधिक का चालान किया गया है।

डेंगू के दृष्टिगत जिला प्रशासन की टीम अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर सर्वे कर रही है। नगर निगम देहरादून में डेंगू के दृष्टिगत लगभग 14 संवेदनशील तथा ऋषिकेश में लगभग आठ संवदेनशील क्षेत्र हैं। अधिक लार्वा मिलने वाले क्षेत्रों को संवेदनशील क्षेत्रों में रखा गया है। सरकारी तथा निजी चिकित्सालयों में बेड, दवा आदि समुचित व्यवस्था बनाने व मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखने के निर्देश दिए।

छात्रों को फूल बाजू की ड्रेस में बुलाएं स्कूल

मुख्य शिक्षाधिकारी के माध्यम से सभी स्कूलों को निर्देशित किया कि डेंगू से बचाव के लिए छात्रों को फूल बाजू की ड्रेस में स्कूल बुलाया जाए। साथ ही जनमानस से अनुरोध किया कि अपने आसपास सफाई रखें और पानी जमा न होने दें। घरों में व कूलर का पानी बदलते रहें तथा गमलों एवं आसपास पानी जमा न होने दें। उन्होंने अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूकता फैलाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू से संबंधित किसी भी समस्या एवं शिकायत तथा चिकित्सकीय परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1802525 पर संपर्क किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top