-पुलिस ने छापेमारी करके उन्हें ठहराने वाला आरोपी स्पा संचालक व मैनेजर गिरफ्तार
गुरुग्राम, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम पुलिस ने बिना सी-फार्म भरे ही विदेशी नागरिकाें काे ठहराने के आराेपी स्पा संचालक व उसके मैनेजर काे गिरफ्तार कियाहै। पुलिस आराेपियाें व विदेशियाें से पूछताछ कर रही है।
साेमवार काे पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पुलिस चौकी झाड़सा की पुलिस टीम को एक सूचना एक स्पा में बिना पुलिस को सूचित किए व बिना सी फॉर्म भरे विदेशी नागरिकों को ठहराया गया है। सूचना पाकर पुलिस टीम रास स्पा गांव झाड़सा, गुरुग्राम पहुंची, जहां पर विदेशी नागरिकों को बिना सी फॉर्म भरे तथा बिना विदेशी नागरिकों कां रिकॉर्ड रखे स्पा में ठहराना पाया गया।
पुलिस टीम द्वारा स्पा में छापेमारी की गई। वहां पर जांच के दाैरान शिकायत सही पाई गई। माैके से आरोपी स्पा संचालक व मैनेजर को काबू किया गया, जिनकी पहचान सुजाता सिंह (संचालक) निवासी ग्रीन व्यू अपार्टमेंट, दिल्ली व तुषार कुमार (मैनेजर) निवासी गांव बलहा जिला सुपौल (बिहार) के रूप में हुई। विदेशी नागरिकों का बिना सी-फॉर्म भरे तथा बिना उनका रिकॉर्ड रखे विदेशी नागरिकों को स्पा में ठहराने पर थाना सदर में फॉर्नर एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। स्पा संचालक व मैनेजर को गिरफ्तार करने के बाद जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA