Haryana

भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित गाड़ी सवार युवक काबू, एक युवक कार छोडक़र हुआ फरार

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 47 किलो दो सौ ग्राम गांजा किया बरामद, पुलिस पूछताछ में जुटी

रोहतक, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित गाड़ी सवार युवक को काबू किया है, जबकि दूसरा युवक अंधेरा का फायदा उठाकर कार को छोडक़र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में दोनो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सोमवार को लाखनमाजरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि योगेश निवासी गांव समाण व उसका दोस्त रीतु निवासी गांव चैनत जिला हिसार नशीले पदार्थ सप्लाई का काम करते है और आज दोनो अलग अलग गाडियों से गांजा लेकर गांव रिढाना धनाना की तरफ जाएंगे जो एक गाडी उनकी पाइलैट करती है और दूसरी में नशीला पदार्थ रखा हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गांव नांदल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक स्विफ्ट गाडी व एक स्कार्पियों गाडी को रूकवाने का प्रयास किया। अधेरे का फायदा उठाकर स्विफ्ट गाडी का चालक कार को मौके पर छोडक़र फरार हो गया, जबकि दूसरी गाड़ी में सवार युवक को पुलिस ने काबू कर लिया। पूछताछ पर चालक की पहचान रीतू के रूप में हुई।

पुलिस ने स्कार्पियो गाडी की तलाशी ली तो उसमें दो प्लाटिस्टक के कट्टे बरामद हुए, जिनमें 47 किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रूपये है। साथ ही पुलिस दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पकडे गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा शर्मा

Most Popular

To Top