जयपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल द्वारा सदन में अपशब्द कहे जाने के मामले में मंगलवार काे व्यवस्था देंगे।
राजस्थान विधानसभा में विधायक श्रीचंद कृपलानी ने साेमवार काे शून्य काल के दाैरान इस बात को उठाते हुए कहा था कि पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने सभापति को चैलेंज किया। सदन में गाली दी। उस समय भी मैंने ऑब्जेक्शन किया। इस तरह की असंसदीय भाषा विधानसभा की गरिमा को पूरे देश में गिरा रही है। कृपलानी ने धारीवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। कृपलानी के समर्थन में सत्ता पक्ष के और सदस्य भी कार्रवाई की मांग करने लगे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि उनके संज्ञान में ये मामला आ गया है और वे सदस्य धारीवाल द्वारा सदन में अपशब्द कहे जाने के मामले में मंगलवार काे व्यवस्था देंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री धारीवाल ने 26 जुलाई को नगरीय विकास आैर स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान अपशब्द बोले थे। पहली बार कांग्रेस राज के दौरान गड़बड़ियों पर लगे आरोपों पर पलटवार करते हुए अपशब्द का इस्तेमाल किया था। दूसरी बार उन्होंने फर्जी पट्टे जारी करने के मामले में भी अपशब्द कहे थे। तीसरी बार जब सभापति संदीप शर्मा ने धारीवाल को बात खत्म करने को कहा तो वहां भी अपशब्द का इस्तेमाल कर दिया था। धारीवाल ने सभापति को कहा था कि तुम तो कोटा के हो, कोटा में रहना है कि नहीं रहना है। संदीप शर्मा कोटा दक्षिण से विधायक हैं और धारीवाल कोटा उत्तर से विधायक हैं।
(Udaipur Kiran) / संदीप