HEADLINES

नवी मुंबई के जेएनपीए बंदरगाह में साढ़े छह करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त

नवी मुंबई के जेएनपीए बंदरगाह में साढ़े छह करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त

मुंबई, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने नवी मुंबई के जेएनपीए बंदरगाह से तस्करी कर लाई गई 6.5 करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त की है। इस मामले में कस्टम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

कस्टम सूत्रों के अनुसार नवी मुंबई के जेएनपीए बंदरगाह पर एक कंटेनर में तस्करी के जरिए विदेशी सिगरेट लाए जाने की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर सोमवार को सुबह कस्टम की टीम ने जेएनपीए बंदरगाह में अचानक छापेमारी की। मौके पर विदेश से आए 20 फीट के कंटेनर में प्लेटिनम 7 विदेशी ब्रांड की 63,16,000 से अधिक सिगरेट मिलीं, जिसे कस्टम ने जब्त कर लिया है। हालांकि, कंटेनर में पीपी स्पोट्र्स फ़्लोरिंग लाए जाने का उल्लेख किया गया था। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

(Udaipur Kiran) यादव / सुनीत निगम

Most Popular

To Top