RAJASTHAN

करीब 5 करोड रुपये की लागत से बनेगा स्टेडियम, इंडोर खेलों के विकास को मिलेगा बढ़ावा

करीब 5 करोड रुपए की लागत से बनेगा स्टेडियम, इंडोर खेलों के विकास को मिलेगा बढ़ावा

धौलपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । धौलपुर के इंदिरा गांधी खेल मैदान में सोमवार को मिनी इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास हुआ। करीब 5 करोड रुपये की लागत से बनने वाले मिनी इंडोर स्टेडियम के बनने के बाद बैडमिंटन और टेनिस सहित अन्य इंडोर खेलों को बढ़ावा मिलेगा।

धौलपुर नगर परिषद की सभापति खुशबू सिंह ने मिनी इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास करते हुए कहा कि धौलपुर जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अगर इन प्रतिभाओं को समस्त सुविधाएं और उचित मंच मिले तो धौलपुर की खेल प्रतिभाएं भी देश एवं प्रदेश के खेल मानचित्र पर अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कर सकती हैं। सभापति सिंह ने कहा कि मिनी इंडाेर स्टेडियम बनने के बाद धौलपुर जिले की खेल प्रतिभाओं को बैडमिंटन,बास्केटबॉल एवं टेनिस सहित अन्य खेलों की आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम द्वारा बनाए जाने वाले इस मिनी इंडोर स्टेडियम के निर्माण पर 5 करोड रुपए की राशि खर्च होगी। आयोजन में धौलपुर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति एवं क्रिकेट खिलाड़ी निशांत सिंह ने कहा कि मिनी इंडोर स्टेडियम निर्माण के बाद भी इंदिरा गांधी खेल मैदान पर क्रिकेट के मैदान के लिए उचित एवं प्रचलित मानकों के अनुसार भूमि उपलब्ध रहेगी। धौलपुर जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया है। कार्यक्रम में धौलपुर नगर परिषद तथा निर्माण एजेंसी से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप / संदीप

Most Popular

To Top