डूंगरपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में चांदीपुरा वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग की सम्पूर्ण टीम फील्ड में मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। एहतियात के तौर पर 16 वर्ष से कम के आयु वाले बच्चों में चांदीपुरा वायरस के लक्षण दिखने पर उनके सैंपल लिए जा रहे है। साथ ही उच्च अधिकारियों को संबंधित रोगी के बारे में जानकारी दी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि जिले में चांदीपुरा वायरस को लेकर स्थिति पर चिकित्सा विभाग की पूर्ण नजर बनी हुई है। अब तक जिले में 3 सैम्पल लिए गए जिसको जांच के लिए आगे भेजे गए थे। उनमें से 2 की रिपोर्ट रविवार को प्राप्त हो चुकी है। जिसमें एक रोगी चांदीपुरा वायरस पॉजिटिव है तथा दूसरा रोगी नेगेटिव पाया गया एवं एक रोगी का सैम्पल गुजरात से लेकर जांच केलिए प्रयोगशाला भिजवाया गया था उसकी भी सूचना सोमवार को प्राप्त हो चूकी है तथा वो नेगेटिव है। जिले भर में विभाग द्वारा 535 टीमें तैनात कर रखी है जो घर-घर जाकर सर्वे करेंगी। विभाग द्वारा एंटिलार्वल गतिविधियां, पाइरेथ्रम स्प्रे फॉगिंग व घर-घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। सर्वे के दौरान मौसम के अनुसार कई बच्चों में उल्टी-दस्त, बुखार के लक्षण पाए जा रहे है, ऐसे मे चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध लक्षण मिलने पर उनके सैम्पल लेकर जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजे जा रहे है।
(Udaipur Kiran) / संतोष / संदीप