जींद, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के अकालगढ़ गांव में एक युवक को परिवार पहचान पत्र में मृत दिखा दिया। प्रशासन की लापरवाही युवक पर भारी पड़ गई। परिवार पहचान पत्र से नाम कटने पर उसकी मजदूरी की कॉपी कट गई। लगभग ढाई साल से युवक अपने जिंदा होने के प्रमाण पेश कर रहा है लेकिन ना तो लेबर विभाग और ना ही क्रीड विभाग उसका नाम परिवार पहचान पत्र में जोड़ रहा है।
गांव अकालगढ़ निवासी मनजीत ने सोमवार को बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता है। गत तीन जनवरी 2022 को उसकी माता शांति देवी का निधन हो गया था। गांव में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर से उसने अपनी मां का नाम परिवार पहचान पत्र कटवाने का अनुरोध किया तो उसकी मां की जगह उसका ही नाम परिवार पहचान पत्र से काट दिया गया। जब उसने अपने बच्चे के फार्म भरे तो उसे पता चला कि उसकी कॉपी को काट दिया गया है। जब वह लेबर डिपार्टमेंट में गया तो उसे परिवार पहचान पत्र में नाम जोडऩे का हवाला देकर चलता किया गया। मनजीत ने इसकी शिकायत एडीसी को भी दी लेकिन अब तक कोई भी समाधान नही हो पाया है। परिवार पहचान पत्र में नाम जोडऩे के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई भी समाधान नही हो पा रहा है। एसडीएम जुलाना अजय सिंह ने बताया कि अकालगढ़ गांव का युवक आया था। उसे परिवार पहचान पत्र वाले के पास भेज दिया था।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA