Madhya Pradesh

उज्जैन : सोमवार शाम निकली बाबा महाकाल की श्रावण मास की दूसरी सवारी

मध्यप्रदेश पुलिस के 300 पुलिस कलाकारों के बैण्ड की मधुर धुनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे
पूजन,अभिषेक प्रदेश के केबीनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया
बाबा महाकाल ने दिए चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में दर्शन

उज्जैन, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । इस श्रावण-भादौ मास के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेे। बाबा ने चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में दर्शन दिए। गजराज पर मन महेश विराजे। पालकी के आगे मध्यप्रदेश पुलिस के 300 पुलिस कलाकारों के बैण्ड की मधुर धुनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे। आदिवासी कलाकार भमड़ा नृत्य की प्रस्तुति दे रहे थे।

कलेक्टर सह महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष नीरजकुमार सिंह ने बताया कि सोमवार अपरांह कोटितीर्थ परिसर स्थित सभा मण्डप में बाबा महाकाल का पूजन,अभिषेक प्रदेश के केबीनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया। पश्चात पालकी में विराजीत करके मुख्य द्वार पर पालकी लाई गई। यहां परंपरानुसार सशस्त्र पुलिस बल ने भगवान को गार्ड ऑव ऑनर दिया। यहां से पुलिस बैण्ड की सुमधुर धुन पर बाबा नगर भ्रमण पर निकले।

मंत्री प्रहलाद पटेल पैदल रामघाट तक पालकी की अगवानी करते हुए निकले। मार्ग में जगह-जगह रंगोली बनाई गई थी। सवारी कोट मौहल्ला चौराहा, गुदरी, बक्षी बाजार,कहारवाड़ी होकर रामघाट पहुंची। बाबा की पालकी के पिछे गजराज पर मन महेश विराजीत थे। पूरे मार्ग पर भक्तों द्वारा गुलाब के फूलों की पंखुरियों से जमकर वर्षा की गई। रामघाट पर प्रहलाद पटेल ने पूजन किया। पश्चात पालकी रामानुजकोट,मोढ़ की धर्मशाला,खाती का मंदिर,सत्यनारायण मंदिर,ढाबा रोड़,टंकी चौक, छत्रीचौक होकर गोपाल मंदिर,पटनी बाजार,गुदरी, कोट मौहल्ला चौराहा होकर पुन: मंदिर पहुंची।

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top