BUSINESS

मजबूती का रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसला बाजार, सपाट स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी बंद

रिकॉर्ड बनाने के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार

– शेयर बाजार का मार्केट कैप 460 लाख करोड़ के पार

– निवेशकों ने 1 दिन में की 3.14 लाख करोड़ की कमाई

नई दिल्ली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने दिन के पहले सत्र में ही ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाने में सफलता हासिल की। इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत और निफ्टी 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त के साथ सपाट स्तर पर बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल, मीडिया, बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और पावर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। दूसरी ओर एफएमसीजी, आईटी और टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉल कैप इंडेक्स ने 1.17 प्रतिशत उछल कर आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार ब्रॉडर मार्केट में जमकर हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 460.06 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 456.92 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.14 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,198 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,354 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,701 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 143 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,397 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,369 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,028 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान में और 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 346.93 अंक की बढ़त के साथ मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 81,679.65 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण दोपहर 12 बजे के करीब ये सूचकांक 575.71 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 81,908.43 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से सेंसेक्स की चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 2 बजे के करीब ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 750 अंक से ज्यादा टूट कर 196.81 अंक की कमजोरी के साथ 81,135.91 अंक के स्तर तक गिर गया। खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से सेंसेक्स 23.12 अंक की मामूली बढ़त के साथ 81,355.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 108.45 अंक उछल कर मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 24,943.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। दिन के पहले सत्र के कारोबार में ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 164.90 अंक की तेजी के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 24,999.75 अंक तक पहुंच गया। 25,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर को छूने के पहले ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 225 अंक टूट कर 60.25 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 24,774.60 अंक तक गिर गया। हालांकि, इसके बाद एक बार फिर खरीदारों ने अपना जोर दिखाया, जिसकी वजह से निफ्टी 1.25 अंक की सांकेतिक तेजी के साथ 24,836.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डिवीज लेबोरेट्रीज 2.78 प्रतिशत, बीपीसीएल 2.77 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 2.58 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.94 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टाइटन कंपनी 2.36 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.18 प्रतिशत, सिप्ला 1.34 प्रतिशत, आईटीसी 1.22 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक / सुनीत निगम

Most Popular

To Top