Jammu & Kashmir

सरकारी डिग्री कॉलेज कठुआ में वृक्षारोपण अभियान आयोजित

Tree plantation campaign organized in Government Degree College Kathua

कठुआ, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरकारी डिग्री कॉलेज कठुआ की एनसीसी इकाई ने धरती माता को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के दृष्टिकोण से एक पेड़ मां के नाम थीम पर आधारित प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल ने छात्रों को संबोधित किया और ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला, क्योंकि बढ़ते औद्योगीकरण और वनों की कटाई के कारण पृथ्वी पर दिन-ब-दिन तापमान बढ़ रहा है, इसलिए सभी के लिए वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाना आवश्यक है। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज परिसर में प्राचार्य द्वारा पौधारोपण के साथ हुई। फिर एनसीसी कैडेट्स द्वारा कॉलेज के विभिन्न विभागों में कई प्रजातियों के फल और फूल वाले पौधे लगाए गए। इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानव जाति में पौधों के प्रति स्नेह की भावना विकसित करना है। जैसा कि हम सभी इस तथ्य से अवगत हैं कि तापमान में वृद्धि के कारण हमारी पृथ्वी आग का गोला बन गई है और ग्लोबल वार्मिंग, ग्लेशियर की कमी, मिट्टी का क्षरण आदि जैसी विभिन्न समस्याओं को जन्म देती है और अब समय आ गया है कि हम अपनी गलतियों को सुधारें जो हमने औद्योगीकरण और तथाकथित सामाजिक-आर्थिक विकास का नाम पर पहले की हैं। पूरा कार्यक्रम राज कुमारी एचओडी और विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों, जगदीश कुमार (एचओडी रसायन विज्ञान), डॉ. दिनेश जसरोटिया (एचओडीफिजिक्स), डॉ. संजीव गुप्ता (एचओडी बॉटनी), श्रद्धा आनंद, डॉ. शिवानी कोतवाल, डॉ. आरके मन्हास की देखरेख में आयोजित किया गया था। डॉ. पिंकी, डॉ. शिव, राकेश शर्मा, अरुण कुमार ने मिलकर अभियान को सफल बनाया। पूरे अभियान के दौरान कैडेटों में खुशी और उत्साह का भाव दिखा। जीडीसी कठुआ एनसीसी यूनिट के मुनीश जसरोटिया (सीओ एनसीसी द्वितीय जेएंडके गर्ल्स बटालियन) की निरंतर प्रेरणा और मार्गदर्शन से यह आयोजन संभव हुआ।

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

Most Popular

To Top