– सभी प्रभुजी छत्री घूमकर प्रफुल्लित नजर आए
शिवपुरी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवपुरी के शारदा सॉल्वेंट के पास एबी रोड पर स्थित अपना घर आश्रम के प्रभु जिओ (मानसिक रूप से कमजोर)ने सोमवार को सिंधिया घराने की ऐतिहासिक छतरियों का भ्रमण किया। सिंधिया घराने की छतरियां को देखकर प्रभुजियों ने यहां के आकर्षण वातावरण का आनंद उठाया।
शिवपुरी में स्थित अपना घर आश्रम में वर्तमान में 150 प्रभुजी निवास कर रहे है। जो शारदा शोलवेंट के पास 3 बीघा में व्यवस्थित रूप से बनाया गया है जिसमें महिला एवं पुरुष प्रभुजी शामिल है।
संस्था द्वारा इनके आवास, भोजन, स्वस्थ सेवाओं के साथ-साथ मनोरंजन पर भी ध्यान दिया जाता है, ताकि उनकी मानसिक स्तिथि में तेजी से सुधार आए। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा मानसिक स्थिति में सुधार हुए 30 प्रभुजीयों को बस द्वारा शिवपुरी की सिंधिया घराने की छत्री का भ्रमण कराया गया। जिन्हे संस्था प्रमुख रमेश अग्रवाल एवं गौरव जैन खुद लेकर गए थे। छत्री पर प्रभारी अशोक मोहिते द्वारा उनका स्वागत कर स्वल्पाहार कराया एवं पूरी छत्री का भ्रमण कराया। सभी प्रभुजी छत्री घूमकर प्रफुल्लित नजर आए।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा