Jammu & Kashmir

सरकारी योजनाओं की मदद से युवा अपनी काबिलियत कर सकते हैं प्रदर्शित

बांडीपाेरा, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में करीब दर्जनों युवा अपने क्षेत्र के जल संसाधनों से ट्राउट मछली पालन में नाम और आजीविका कमा रहे हैं। बांडीपोरा के सुमलर गांव में मछली फार्म खोलने वाले अब्दुल बासित जैसे स्थानीय युवाओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं जो युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद कर सकती हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि वे सालाना करीब 2000 किलोग्राम ट्राउट मछली का निर्यात कर रहे हैं जिससे उन्हें करीब 15-20 लाख रुपये की कमाई होती है। क्षेत्र के अन्य युवा ने कहा कि उनका क्षेत्र मीठे पानी के संसाधनों से समृद्ध है। करीब आठ साल पहले फीषरीज डिपार्टमेंट ने उन्हें इकाई खोलने में मदद की थी जिससे अब हम अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ष्हम अपने गांव के 20 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करते हैं, जो इन ट्राउट मछली फार्मों में हमारे साथ काम करते हैं।

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top